stone pelting on train: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक जनरल कोच में गुटखा बेचने वाले व्यक्ति ने पत्थर मारकर कोच का शीशा तोड़ दिया। इस घटना में यात्री बाल-बाल बच गए। सबसे बड़ी विडंबना कि दिल्ली से छपरा ट्रेन पहुंच गई लेकिन पुलिस को सूचना देने के बावजूद उसे यात्रियों का सुध लेने की याद नहीं आई।
नई दिल्ली स्टेशन से दरभंगा के लिए खुली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन के कोच पर गुटखा बेचने वाले ने पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में कोच का एक शीशा पूरी तरह से टूट गया और यात्रियों के शरीर पर आ गिरा. घटना से नाराज यात्रियों ने गुटखा बेचने वाले को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह हाथ से निकल गया.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी कृष्णा, धर्मेंद्र यादव, संतोष यादव और विकास यादव ने बताया कि टूटे शीशे के टुकड़े यात्रियों पर गिरने से स्थिति काफी गंभीर हो सकती थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
इस घटना की शिकायत रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया गया लेकिन निरीक्षण करने कोई नहीं आया. यात्री इस बात को लेकर नाराज थे कि कम से कम अधिकारियों को यात्रियों का हाल-चाल जानने आना चाहिए था. इतना ही नहीं टूटे हुए शीशे को कुछ से नहीं हटवाया गया था ऐसे में कोई दूसरा यात्री जख्मी हो सकता है.
बहरहाल यात्री टूटा हुआ शीशा अभी भी कोच में लगा हुआ है, जिससे अन्य यात्रियों को भी खतरा बना हुआ है।
रिपोर्ट-संजय भारद्वाज