SAHARSA - ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार कार की टक्कर सामने से आ रही ट्रक से हो गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में कार में बैठे एक शिक्षक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिनमें दो को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज और दो को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान किशनगंज के रितेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान अभिषेक कुमार,मनु कुमार, आदित्या,और हेमन कुमार है।
घटना सहरसा जिले के सौरबाजार के पास की बतायी जा रही है। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि वह बैजनाथपुर किसी काम से आए हुए थे। जहां से लौटने के अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में कार पर सवार 4 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें दो की हालत नाजुक है।
4 अन्य लोग जख्मी
सौरबाजार थाना के अनुसार सभी बैजनाथपुर से लौट रहे थे। तभी सौरबाजार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक और पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार में ठोकर मार दिया, जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि 4 अन्य लोग जख्मी हो गया है।