GAYA : बिहार के गया में बीते दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समीप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के विवाद में अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य अभियुक्त को गया पुलिस ने नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र में छिपे कारू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं पुलिस ने इसके डेल्हा स्थित घर पर छापेमारी किया. जहां से एक देसी कट्टा औऱ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. वही इसमें अन्य अपराधी भी शामिल थे, जो फरार है. जिसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 24 नवंबर की देर रात एक व्यक्ति पेट्रोल भराने के लिए मानपुर स्थित विशाल पेट्रोल पंप पर पहुंचा था. जहां नोजल मैन को पेट्रोल भरने को बोला गया था. तब तक अपराधी वॉशरूम चला गया, जब वापस आया तो अपराधी के द्वारा बोला गया कि इसमें तेल नहीं भरा गया. जबकि नोजल मैन के द्वारा तेल भरने की बात कही गई.
इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद अपराधी ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया. जबकि नोजल मैंन ने पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे कुंदन सिंह को बुलाया. दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और देखते ही देखते कारू सिंह ने पेट्रोल पंप पर ही कुंदन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया. अपराधी नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र में छिपा हुआ था. जिसकी गिरफ्तारी की गई है. वही इस मामले में कई अपराधी भी फरार है.
गया से मनोज की रिपोर्ट