PATNA : जिले के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य को सात चोरी की बाइक और चार मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चिड़ैया गांव के रहने वाले धीरज कुमार को चिरैया गांव से चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। जिसके बाद उसके निशानदेही पर उसी के घर से पांच और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वही उसके गिरोह के पूर्वी चंपारण निवासी अनुराग कुमार को भी चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस को दियारा क्षेत्र के चिरैया गांव में चोरी की एक मोटरसाइकिल बेचे जाने की जानकारी मिली। जिस पर तुरंत एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। मौके से एक मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया। वहीं उसने पूछताछ करने पर बताया कि पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी कर यह गिरोह दियारा में बेच देता था।
यह गिरोह पहले खरीदने वाले से पसंद के हिसाब से मोटरसाइकिल की कंपनी, रंग, मॉडल, नया और पुराना तय करने के बाद चोरी करता था। डिलीवरी करते समय पूरा गिरोह चौकन्ना रहकर रेकी कर खरीदने वाले के पास पहुंचाता है। यह गिरोह अभी तक दियारा में चोरी की कई मोटरसाइकिल बेच चुका है। पुलिस दियारा क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों की जांच में जुटी है। गिरफ्तार दोनों से पूछताछ के आधार पर बाइक गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
पटना से रविशंकर की रिपोर्ट