बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - जन्मदिन की पार्टी से घर लौटने के दौरान नहर में गिरी बाइक, एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, नए साल में पसरा मातम

BIHAR CRIME - बहन का जन्मदिन मनाकर देर रात घर लौट रहे तीन भाइयों की बाइक असंतुलित होकर नहर में गिर गई। जिसमें तीनों की मौके पर मौत हो गई। बुधवार सुबह सिपाही भर्ती के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवकों ने देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी।

BIHAR CRIME - जन्मदिन की पार्टी से घर लौटने के दौरान नहर में गिरी बाइक, एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, नए साल में पसरा मातम
सड़क हादसे में भाईयों की मौत- फोटो : NEWS4NATION

SASARAM -  बहन का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे तीन युवकों की बाइक नहर में गिर गई। जिसमें तीनों की मौत हो गई। बताया गया तीनों युवक एक ही परिवार के थे। ऐसे में नया साल शुरू होते ही पूरे परिवार को बड़ा सदमा दे गया है। तीनों युवकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25) पिता मुद्रिका सिंह, अंकित कुमार (22) पिता संजय सिंह और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) पिता रामेश्वर सिंह के रूप में की गई है. तीनों गोतिया भाई भी थे।

घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में देर रात की बताई जा रही है। बताया गया कि तीनों भाई नटवार गांव अपनी बहन का जन्मदिन मनाने के लिए गए थे और देर रात करीब 2 बजे बहन का जन्मदिन मनाकर अपने गांव गुनसेज लौट रहे थे। इस बीच बाइक 20 फीट नीचे नहर में गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड 80 से ज्यादा रही होगी।

सुबह मिली लोगों को जानकारी 

बुधवार की अहले सुबह में बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवक जब दौड़ने निकले तो घटना के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि मृतक प्रियांशु खनिता बाजार पर मोबाइल का शॉप खोले है. जबकि एक अन्य युवक पढ़ाई कर नौकरी की तैयारी में लगा हुआ था. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. नया साल के मौके पर गांव में शोक का माहौल है

सूर्यपुरा थाना अध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया 'घटना बक्सर लाइन नहर के हदहदवा पुल की है। पंचनामा फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने सासाराम सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके बाद मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।'


Editor's Picks