PATNA - पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के पीताम्बरपुर गांव में शनिवार को एक महिला ने पारिवारिक कारणों से खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर लिया है। मृतका की पहचान दिवाली राय की 29 वर्षीय पत्नी रिभा देवी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतका के पिता चुनचुन राय ने बताया कि 10 साल पूर्व अपनी बेटी रिभा की हिंदू रीति रिवाज से दिवाली राय के साथ विवाह किया था। लेकिन मेरा दामाद लगातार शराब का सेवन किया करता है। जिसको लेकर मेरी बेटी बार-बार मना करती थी, लेकिन वह नहीं मानता था और मेरी बेटी से झगड़ा किया करता था।
दूसरे कमरे में सोया था पति
इसके बाद शनिवार को महिला ने घर के पंखे से रस्सी के सहारे गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति दूसरे कमरे में सोया हुआ था। जब वह दूसरे कमरे में पहुंचा और अपनी पत्नी को पंखे से लटका देख उसके होश उड़ गए। उसके चीख पुकार से ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
सभी ने मिलकर महिला को फंदे से उतारा और निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद से महिला के ससुराल परिजन फरार बताए जा रहे हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMC में भेज दिया।
सिलाई का काम करती थी मृतका
बता दें कि मृतका के छोटे छोटे दो पुत्र और दो पुत्री हैं। मृतका सिलाई का काम करती थी और आस पास के लोगों को सिखाती भी थी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिली की थाना क्षेत्र के पितांबरपुर गांव में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टिया यह मामला आत्महत्या लग रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। साथ ही आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
रिपोर्ट - रजनीश