SASARAM : सासाराम कोर्ट ने 31 साल पुराने मामले में फैसला सुनाया है। जहाँ कोर्ट ने अपनी ही नाबालिग पुत्री की हत्या के आरोप में मां तथा मृतक लड़की के मौसा को उम्र कैद की सजा सुनाई है। बताया जाता है कि 6 अप्रैल 1993 को अकोढीगोला थाना क्षेत्र में धनक्षरी कुमारी नामक 17 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा साक्ष्य छुपाने के लिए उसे मिट्टी के अंदर गाड़ दिया गया था।
लंबे जांच पड़ताल एवं ट्रायल के बाद 31 सालों के उपरांत इस मामले में फैसला आया है। एडीजे-- 2 के कोर्ट ने मृतक धनक्षरी कुमारी की सगी मां संगौरी देवी तथा उसके मौसा हरिनारायण सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई है। इस संबंध में अपर लोक अभियोजक हुसैन इजहार अंसारी ने बताया कि संगौली देवी की उसके जीजा हरिनारायण सिंह के साथ अवैध संबंध था। जिसकी जानकारी पुत्री धनक्षरी को लग गई थी।
ऐसे में अपने अवैध संबंध को छिपाने के नियत से संगौली देवी तथा उसके बहनोई हरिनारायण सिंह ने मिलकर धनक्षरी की गोली मारकर हत्या कर दिया तथा साक्ष्य को छुपाने के लिए उसे मिट्टी में दफन कर दिया था। लंबे ट्रायल के बाद अंतत: मृतक संगौली देवी तथा मृतक की मौसी हरिनारायण सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट