Encounter in Patna: अपराधियों के खिलाफ बिहार पुलिस की सख्ती से अब 'फैसला ऑन दी स्पॉट' वाला फार्मूला दिखने लगा है. बिहार पुलिस के गोलियों के शिकार होने वाले बदमाशों की फेहरिस्त में दो और नाम जुट गए हैं जिनका एनकाउंटर पटना में किया गया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पटना के फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके सोमवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ दो अपराधी ढेर हो गए. वहीं इस एनकाउंटर में पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
पटना पश्चिमी के टाउन एसपी शरत आर एस ने बताया कि पटना में डकैतों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब 10 की संख्या में डकैत पटना में जमावड़ा लगाए हैं. पुलिस ने जब हिंदूनी इलाके में कार्रवाई की तो डकैतों की ओर से भी फायरिंग किया गया.
करीब 10 की संख्या में आए थे बदमाश
उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाश की पहचान नालंदा जिले के निवासी के रूप में हुई है. वहीं नालंदा के ही रहने वाले मंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया गया है. हालाँकि एनकाउंटर के क्रम में अँधेरे अक फायदा उठाकर शेष बदमाश वहां फरार हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार नालंदा के रहने वाले सभी डकैतों का जमावड़ा हिंदूनी गांव में स्थित धान के गोदाम में डकैती करने के लिए लगा था. लेकिन पुलिस ने समय रहते बड़ी कार्रवाई कर दी.
नालंदा का गिरोह
बताया जाता है कि डकैतों को जब पुलिस ने घेराबंदी की तो ये लोग पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. डकैतों के द्वारा करीब 12 से 13 राउंड गोली पुलिस पर चलाई गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया. एनकाउंटर में मारे गए दो डकैतों की पहचान नालंदा निवासी मेमो और विवेक के रूप में हुई है. वहीं एक SI विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. गौरीचक थाने के SI विवेक कुमार को गोली लगी और उन्हें तुरंत एम्स पटना में भर्ती कराया गया.
कारतूस और पिस्तौल बरामद
सूत्रों का अनुसार घटनास्थल से पुलिस को कई खाली कारतूस और कुछ पिस्तौल भी मिले हैं. वहीं एनकाउंटर के बीच फरार हुए करीब आधा दर्जन डकैतों की तलाश के लिए पुलिस की छापामारी जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी SP पश्चिम सरथ आरएस मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली.