Mini Pitru Paksha Fair: गया में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद, पितृपक्ष में पिंडदान करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। विष्णुपद मंदिर के देवघाट पर हजारों की संख्या में लोग अपने पूर्वजों के मोक्ष के लिए पिंडदान कर रहे हैं।
श्रद्धा पर नहीं पड़ रहा ठंड का असर
ठंड और कोहरे के बावजूद, श्रद्धालुओं में पिंडदान करने का जोश कम नहीं हुआ है। खुले आसमान के नीचे बैठकर, कई राज्यों से आए लोग पिंडदान और तर्पण कर रहे हैं। यह साफ जाहिर करता है कि श्रद्धा के आगे ठंड बेअसर साबित हो रही है।
बोधगया में भी उमड़ रही भीड़
सिर्फ विष्णुपद ही नहीं, बल्कि बोधगया में भी पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है। हालांकि, घने कोहरे के कारण महाबोधि मंदिर को साफ तौर पर नहीं देखा जा सकता, फिर भी लोग यहां आकर भगवान बुद्ध के दर्शन कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने स्कूल बंद किए
गया में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। यहां तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गया के रबड़ डैम में तर्पण कर रहे है। बता दे कि अभी मिनी पितृपक्ष मेला चल रहा है जहां विभिन्न राज्यों से तीर्थ यात्री गया जी पहुंच रहे हैं तीर्थयात्री ने भी कहा कि हम लोग अपने पूर्वजों की मोक्ष की कामना के लिए पिंडदान कर रहे हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार