PATNA - राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के दो लोगों का शव बरामद किया गया है। वहां रहनेवाले लोगों ने बताया कि दोनों की मौत शराब सेवन से हुई है। वहीं सूचन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में शराब सेवन से जुड़ा कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही मौत के असली वजहों के बारे में बताया जा सकता है।
घटना को लेकर दीघा डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बांसकोठी में रहनेवाले राजदेव राय के घर में दो लोगों की लाश मिली है। दोनों यहां पर किराए के मकान में रहते हैं। जिनकी पहचान सहरसा के महादेव और वैशाली के विक्की के रूप में की गई है। इनमें एक राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि दूसरा गोलगप्पा बेचने का काम करता था। इनमें एक के शव के पास से चिलम पाया गया है, वहीं दूसरे के कमरे में माचिस की तिलियां और ताश के पत्ते मिले हैं। हालांकि उन्होंने शराब सेवन से मौत की बात से इनकार किया है। जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है।
रात में ही हो गई थी मौत
मामले में सहरसा के महादेव के पड़ोसी का कहना है कि उन्हें कल शाम ही मौत की जानकारी मिल गई थी। वह दिन भर शराब पीकर रहता था। कल भी उसने शराब पी थी। पड़ोसी ने बताया कि उनकी मौत शराब सेवन से हुई है।
REPORT - ANIL KUMAR