बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Vaishali News - वैशाली में होमगार्ड जवान ने शराबबंदी की उड़ाई धज्जियां, ड्यूटी पर नशे की हालत में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Vaishali News - वैशाली जिले के महुआ अंचल कार्यालय में होमगार्ड के एक जवान को लोगों ने नशे के हालत में पकड़ा औऱ उसका वीडियो वायरल कर दिया । जिसके बाद पुलिस ने महुआ थाना में कांड दर्ज कर उक्त गृहरक्षक अमित कुमार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जवान ने शराबबंदी की उड़ाई धज्जियां

VAISHALI : जिले के महुआ थानान्तर्गत अंचल कार्यालय में नशे की हालत में ड्यूटी करने वाले गृहरक्षक जवान पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जवान नशे की हालत में अंचल कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात थे। होमगार्ड जवान के नशे की हालत में पकड़े जाने पर हिरासत में ले लिया गया और उसे जेल भेजने की तैयारी में पुलिस अधिकारी लगे हुए हैं। घटना 10 दिसंबर की बताई गई है। 

 जवान को तुरंत पुलिस ने हिरासत में ले लिया

शराबी गृहरक्षक अमित कुमार महुआ अंचल कार्यालय में नशे की हालत देखा गया था। वही कुछ लोगों द्वारा शराबी होमगार्ड जवान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद शराबी होमगार्ड जवान अमित कुमार को तुरंत पुलिस  ने हिरासत में ले लिया और उसकी मेडिकल जांच की गई। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।

नौकरी लेकर ही मानिएगा 

हालांकि घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि होमगार्ड के जवान अमित कुमार लगातार शराब की नशे में धूत रहता है और लोगों के साथ उटपटांग हरकत करता है। वह किसी पर भी हाथ चला देता है। शराबी होमगार्ड जवान वायरल   वीडियो में कहता दिखा की आप लोग मेरा बेइज्जत कर दिए हैं नौकरी लेकर ही मानिएगा। 

वैशाली पुलिस अधीक्षक  ने बताया

इस मामले को लेकर वैशाली पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बीते 10 दिसंबर को महुआ थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अंचल कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान नशे में धुत था। सूचना प्राप्त होते ही महुआ थाना पुलिस द्वारा उक्त गृहरक्षक को पकड़कर थाने पर लाकर उसे ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जिसमें शराब की मात्रा की पुष्टि की गई। उपरोक्त मामले में महुआ थाना में कांड दर्ज कर उक्त गृहरक्षक अमित कुमार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वैशाली से रिषभ की रिपोर्ट 

Editor's Picks