Bihar News: कौन है BPSC टॉपर डीएसपी जो पहली ही पोस्टिंग में कत्ल का बना आरोपी? सच जानकार उड़ जाएंगे होश...

Bihar News: डीएसपी मो.आदिल बिलाल की नियुक्ति रोहतास के पहले ट्रैफिक डीएसपी के तौर पर इसी वर्ष जनवरी 2024 में हुई है। मूल रूप से दरभंगा शहर बेता निवासी आदिल ने बीआईटी मेसरा से एमटेक और जामिया मिलिया इस्लामिया से बीटेक किया है।

Md. Adil Bilal
BPSC topper DSP Md. Adil Bilal- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार के रोहतास में कथित तौर पर एक डीएसीपी ने पैसे नहीं देने पर शराब पी रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं,दो अन्य जख्मी हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी मो. आदिल बिलाल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। सनसनीखेज वारदात के बाबत बताया जा रहा है कि सासाराम जिला मुख्यालय के कररहा मोड़ पर शुक्रवार की दरमियानी रात कुछ लोग बर्थडे पार्टी में शराब पी रहे थे। ट्रैफिक पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो कथित तौर पर डीएसपी संग पुलिसकर्मी कानूनी कार्रवाई करने की बजाय वसूली करने पहुंच गए। जिसके बाद विवाद हुआ और पुलिस वालों ने कथित तौर पर फायरिंग कर दी। मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सेनानी गांव निवासी राणा ओम प्रकाश उर्फ बादल कुमार के रूप में हुई है। वही घायलो की पहचान अतुल कुमार और विनोद कुमार के रूप में हुई है।

कौन है आरोपी डीएसपी?

अपनी पहली ही तैनाती में हत्या जैसे गंभीर आरोप में घिरे डीएसपी मो.आदिल बिलाल की नियुक्ति रोहतास के पहले ट्रैफिक डीएसपी के तौर पर इसी वर्ष जनवरी 2024 में हुई है। मूल रूप से दरभंगा शहर बेता निवासी आदिल ने बीआईटी मेसरा से एमटेक और जामिया मिलिया इस्लामिया से बीटेक किया है। तकनीकी शिक्षा के बाद इन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की और 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 22वा रैंक हासिल कर बतौर डीएसपी चयनित हुए। लेकिन यह टॉपर बिहार पुलिस अकादमी से अपनी पुलिस सेवा की ट्रेनिंग पूरी कर अपनी पहली ही तैनाती यानी यातायात पुलिस उपाधीक्षक के तैनाती में ही हत्या जैसे बेहद गंभीर कांड का आरोपी बन गया है। मारे गए युवक के परिजन ने लिखित तौर पर ट्रैफिक डीएसपी पर गोली मारने का बेहद गंभीर आरोप लगाए है। 

पीड़ित ने क्या कहा?

इस हत्याकांड के बाबत सासाराम नगर थाना में दर्ज शिकायत में मृतक के भाई राहुल रंजन नाम ने लिखित दर्ज कराया है कि शुक्रवार रात उसके बड़े भाई राणा ओम प्रकाश अपने दोस्तों के साथ पीर बाबा के पास बर्थडे पार्टी कर रहे थे। पार्टी में खाने के साथ शराब का भी सेवन किया जा रहा था। इस बीच यातायात थाना के डीएसपी मोहम्मद आदिल मौके पर अपने बॉडीगार्ड सोनू और तीन चार अन्य लोगों के साथ पहुंच गए। उन्होंने बर्थडे पार्टी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए और विरोध करने पर धमकाने लगे। 

Nsmch
NIHER

सर्विस रिवॉल्वर से की फायरिंग 

पार्टी कर रहे लोगों ने डीएसपी का विरोध किया तो उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। उन्होंने कुल छह फायर किए। ओम प्रकाश के सीने में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति के हाथ और दूसरे के माथे पर गंभीर चोट आई है। इसके बाद डीएसपी ने सभी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और निकल गए। पीड़ित ने बताया है कि पार्टी में शराब का सेवन हो रहा था और बिहार में शराबबंदी होने के कारण डीएसपी साहब वसूली करने पहुंचे थे। पैसे न मिलने पर उन्होंने फायरिंग कर दी और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पटना से कुलदीप की रिपोर्ट