LATEST NEWS

Crime In Sasaram: रोहतास में नाले के विवाद में महिला की हत्या, गांव में तनाव के बाद पुलिस बल तैनात

रोहतास जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के जतन बिगहा गांव में एक नाले में पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई।घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

Murder In sasaram
नाले के विवाद में महिला की हत्या- फोटो : Reporter

Crime In Sasaram:  रोहतास जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के जतन बिगहा गांव में एक नाले में पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में एक 45 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान आशा देवी, कमलेश सिंह की पत्नी के रूप में हुई है।

घटना बुधवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि नाले के पानी के बहाव को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जो जल्द ही हिंसक हो गया। मारपीट के दौरान आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। साथ ही, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट- रंजन कुमार


Editor's Picks