KAIMUR : जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में आर्म्स एक्ट के आरोपी के घर छापेमारी करने गई पुलिस पर आरोपित के परिवार वालों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही पुलिस को आरोपित को बगैर गिरफ्तार किए वहां से जान बचाकर भागना पड़ा।
दरअसल बीते रविवार को कुदरा पुलिस थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में एक्ट मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। जहां पुलिस को देख आरोपित युवक छत से कूद कर भागने लगा। जिसे गंभीर चोट भी आई है जो सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है। जहाँ आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर महिलाओं ने भी पथराव शुरू कर दिया।
इस संबंध में मंगलवार को मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व के केस में आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई थी। जहां पुलिस पर महिलाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान थाने की गाड़ी के शीशे भी टूट गए। इस मामले में एक और कांड दर्ज करते हुए जल्द अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट