GAYA - पारिवारिक परेशानी से जूझ रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह एक टूटे सरकारी मकान में 28 वर्षीय युवक विशाल सिंह का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। खास बात यह कि जिस मकान में शव मिला है, वह मृतक शख्स के घर से दूर है। वहां कोई नहीं रहता है। वहीं जिस स्थिति में युवक का शव मिला है। उसके बाद हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
टेंट का करता था काम
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल गया में टेंट का काम करता था और अपने दो बच्चों के साथ अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं पारिवारिक उलझन के कारण शनिवार को अहले सुबह फंदे से लटकने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और अपनी सुसाइड करने की जानकारी दी। जिसके थोड़ी देर बाद वह सुसाइड कर लिया है,
स्थानीय मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि पारिवारिक झगड़ा के कारण विशाल सिंह आत्महत्या कर लिया है, हालांकि बॉडी की स्थिति देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
क्यों जताई गई हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक के पैर जमीन से सटे हुए थे और उसके हाथ पैंट की जेब में थे। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। गांव वालों का कहना है कि अपराधियों ने हत्या के बाद शव को फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।
इस मामले में मगध मेडिकल थाना की पुलिस जांच में जुट गई है,शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।
रिपोर्ट - संतोष कुमार