HAJIPUR - जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा बाइपास के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुलेट बाइक सवार युवक की अस्पताल जाने के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान करताहा थाना क्षेत्र के गुडमीया गांव निवासी अवधेश कुमार शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया गया है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक बुलेट बाइक सवार होकर अपने घर से लालगंज बाजार कुछ सामान लाने जा रहा था। तभी लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा बाइपास के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास जूट स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया हाजीपुर सदर अस्पताल लाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद परिजनों द्वारा घटना की सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।
REPORT - RISHAV KUMAR