Bihar Airport - बिहार के इस एयरपोर्ट पर रात में भी जल्द होगी विमानों की लैंडिंग, सर्वे का काम हुआ पूरा, जानें कबसे मिलेगा लाभ
Bihar Airport - उत्तर बिहार के इकलौते दरभंगा एयरपोर्ट से आनेवाले कुछ महीने में रात में विमानों की लैंडिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसको लेकर सर्वे पूरा कर लिया गया है और अब एनओसी मिलने के बाद इस पर काम शुरू होगा।

Darbhanga - उत्तर बिहार के इकलौते दरभंगा एयरपोर्ट पर रात में भी विमानों की लैंडिंग हो सकेगा. जिसको लेकर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है और इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। अब जल्द ही इस रिपोर्ट को रक्षा मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह जानकारी दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष, सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने दी।
बता दें कि मंत्रालय के दो तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के दो सदस्यों के साथ मिलकर निर्माणाधीन नए टर्मिनल स्थल पर तीन दिनों तक जांच की थी।
सांसद ने की थी एयरपोर्ट डायरेक्टर संग बैठक
दरभंगा सांसद ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले एयरपोर्ट डायरेक्टर के साथ बैठक की थी, जिसके बाद मंत्रालय से यहां रात में विमानों की लैडिंग का अनुरोध किया था। जिसके बाद टीम सर्वे के लिए यहां पहुंची थी। सांसद ने यह भी बताया कि उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमानों की रात्रि लैंडिंग के लिए रक्षा मंत्रालय से एनओसी करने और एयरपोर्ट के विकास और विस्तार के लिए विभिन्न प्रस्ताव भेजने के लिए डायरेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
कैट 2 प्रणाली का उपयोग
दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा विकसित करने के लिए "एमएएफआई" (Modernization of Airfield Infrastructure) योजना के तहत लगाए गए कैट II प्रणाली (Category II Instrument Landing System) का उपयोग किया जा सकता है। यह प्रणाली खराब मौसम या कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करती है।
नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने से यात्रियों को रात में भी उड़ान भरने और उतरने की सुविधा मिलेगी। यहीं नही इससे दरभंगा से देशभर के अन्य शहरों तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी। 24 घंटे विमान संचालन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि अधिक यात्री यहां से यात्रा करेंगे।
अभी पटना में ही नाइट लैंडिंग की सुविधा
बता दें कि बिहार के तीन एयरपोर्ट में से सिर्फ पटना में ही विमानों की नाइट लैंडिंग की सुविधा है। जबकि गया और दरभंगा में रात में विमानों के लैंड करने की सुविधा नहीं है।