दरभंगा में 'बर्ड फ्लू' का विस्फोट: 10 हजार कौवों की मौत से कांपी राजधानी; जेसीबी से दफनाए जा रहे बोरों में भरे पक्षी!
दरभंगा जिले में कौवों की रहस्यमयी मौत के पीछे बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय पार्षद और अधिकारियों ने भारी संख्या में पक्षियों की मौत और संक्रमण की पुष्टि की है।
Darbhanga - दरभंगा के वार्ड संख्या 31 के भिगो इलाके सहित पूरे जिले में हजारों कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है। स्थानीय पार्षद के अनुसार, मौत का आंकड़ा लगभग 10,000 तक पहुँच गया है। इन मृत पक्षियों को बोरों में भरकर लाया जा रहा है और संक्रमण रोकने के लिए सावधानीपूर्वक दफनाया जा रहा है।
वैज्ञानिक विधि से निस्तारण और बचाव कार्य
संक्रमण के खतरे को देखते हुए नगर निगम और स्थानीय पार्षद की मौजूदगी में मृत कौवों का निस्तारण किया गया। पीपीई (PPE) किट पहनकर कर्मियों ने मृत पक्षियों को इकट्ठा किया और जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा खोदकर उन्हें वैज्ञानिक तरीके से जमीन में दफनाया गया। इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में भारी दहशत का माहौल है।
प्रशासन का अलर्ट और पोल्ट्री फार्मों की जांच
पशुपालन विभाग के पदाधिकारी डॉ. मो. इंतखाब अख्तर ने बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के सभी पोल्ट्री फार्मों की सघन जांच के लिए डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है। मुर्गियों में संक्रमण का पता लगाने के लिए सीरोलॉजिकल सर्वेलेंस (खून में एंटीबॉडी की जांच) का आदेश दिया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि कहीं भी लक्षण मिलने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Report - Varun thakur