Bihar Election 2025 : भाजपा विधायक ने मंच से ‘पाग’ फेंक कर मैथिली ठाकुर को बताया मिथिला का गौरव, जन सुराज के उम्मीदवार ने कहा- मिथिला की परंपरा का किया अपमान

DARBHANGA : अलीनगर विधानसभा में बुधवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उस समय हंगामा मच गया। जब मंच पर मौजूद उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मिथिला की पहचान और गौरव का प्रतीक ‘पाग’ मंच से फेंक दिया। दरअसल, कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक रूप से पाग पहनाकर स्वागत किया जा रहा था।
इस बीच विधायक ने पाग को उठाते हुए कहा “ये पाग क्या है?”जब दर्शकों ने जवाब दिया कि “यह मिथिला का सम्मान है,” तो उन्होंने पाग फेंकते हुए कहा —“नहीं, ये मिथिला का सम्मान नहीं... मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान हैं।”
विधायक के इस बयान और व्यवहार से मंच व मैदान दोनों में मौजूद कार्यकर्ता व स्थानीय लोग नाराज़ हो उठे। लोगों ने इसे मिथिला की संस्कृति और अस्मिता का अपमान बताया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।
वही दरभंगा शहरी विधानसभा के जन सुराज के प्रत्याशी राकेश कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह के इस कृत पर नाराजी जाहिर करते हुए कहा कि “पाग केवल एक वस्त्र नहीं, यह मिथिला की अस्मिता और परंपरा का प्रतीक है। इसका अपमान पूरे मैथिल का अपमान है। इससे मिथिला के लोग काफी आहत है। पाग के अपमान के लिए भाजपा नेतृत्व सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे और मिथिला की संस्कृति के सम्मान में स्पष्ट रुख अपनाए।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट