Bihar Politics : नीतीश सरकार की नीतियों पर फिर चिराग पासवान ने खड़े किये सवाल, कहा लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए कर रहे पलायन

Bihar Politics : एक बार फिर नीतीश सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा की बिहार से आज भी लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर पलायन कर रहे हैं........पढ़िए आगे

Bihar Politics : नीतीश सरकार की नीतियों पर फिर चिराग पासवान
नीतीश सरकार की नीतियों पर सवाल - फोटो : VARUN

DARBHANGA : लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान के दरभंगा पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। चिराग पासवान दरभंगा में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुँचे थे जहां जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा के नेतृत्व में डॉ इरशाद आलम और डॉ मुन्ना खान ने पाग चादर माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान केंद्रित मंत्री चिराग पासवान ने खुद मुख्यमंत्री पद की दावेदारी का खंडन करते हुए कहा कि 2025 में बिहार में मुख्यमंत्री पद का कोई वैकेंसी ही नही है।

कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसका नेतृत्व हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले है। उन्होंने पटना में चिराग पासवान के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के होर्डिंग्स पोस्टर लगाने के मामले पर जबाब देते हुए पत्रकारों से ये बातें कहीं। आगे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अभी बिहार में एनडीए गठबंधन का नेतृत्व हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे है। 

चिराग पासवान ने कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का नेतृत्व करेंगे। उनकी सोच बिहार के विकास सोच है। मेरे प्रधानमंत्री जी सोच वाली सरकार का नेतृत्व  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले है। हालाँकि उन्होंने कहा की आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। हमारी पार्टी की सोच यह है की न सिर्फ बिहार से पलायन रुके, बल्कि जो लोग बाहर गए हैं वे भी लौट कर बिहार आये। 

Nsmch
NIHER

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट