Darbhanga : दरभंगा में कुशेश्वरस्थान से जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के होली के रंग में मगन होने का विडियो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहें हैं। विडियो में विधायक अपने समर्थक के साथ हिंदी फिल्म के गानों पर झूमते नजर आ रहें हैं। सोशल मिडिया पर लोग तरह तरह कि बात लिखकर सरकार पर भी सवाल भी उठा रहें हैं।
तूने भी मुझे कितना बेकरार किया हैं प्यार किया हैं रे तुझे प्यार किया हैं वाले गाने पर होली के रंग में चार चांद लगा रहे विधायक अबीर -गुलाल लगाये मस्त दिख रहें हैं। विडियो में वे अपने समर्थकों के साथ दिख रहें हैं। कोई समर्थक उन्हें अबीर भी लगा रहा है। वहीं विधायक अमन भूषण हजारी ने कहा कि होली का रंग में रंगे हुये थे। सभी जगह हमलोग ही विडियो लगाये हैं। सुंदर विडियो बनाने के लिए एटिंग किये थे। किसी को यदि लगाता हैं हम शराब का सेबन किये हुये है तो मेरा ब्लड जांच करवा सकते हैं।
आपको बता दे कि कुशेश्वरस्थान सीट जदयू के विधायक शाशि भूषण हजारी के बाद सीट खाली हुई थी। उपचुनाव 2021 में जदयू ने इस सीट से दिवंगत विधायक के पुत्र अमन भूषण हजारी को टिकट दिया था। उन्होंने राजद के गणेश भारती को तकरीबन बारह हजार वोट से हराया था। हालांकि साल 2015 में अमन हजारी पंचायत चुनाव में तिलकेश्वर पंचायत से पंचायत समिति पद पर 1005 वोटों से हार गए थे। उस वक्त गणेश भारती ने ही अमन हजारी को हराया था। छह साल बाद अमन ने गणेश भारती को उपचुनाव में हरा दिया था।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट