Bihar Crime : दरभंगा में हर्ष फायरिंग के दौरान डांसर को लगी गोली, मौके पर हुई मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime : दरभंगा में मेहंदी रस्म के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से डांसर की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आरोपी का पूरा परिवार फरार हो गया है. पुलिस उनकी तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime : दरभंगा में हर्ष फायरिंग के दौरान डांसर को लगी
डांसर को लगी गोली - फोटो : VARUN THAKUR

DARBHANGA : बिहार में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। कई हादसों के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। शादी समारोह और बारात जैसे आयोजनों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं आम होती जा रही हैं। कई बार तो लोगों की जान तक चली जाती है। ताजा घटना  दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में आयोजित शादी समारोह के मेहंदी रस्म के दौरान हुई फायरिंग में एक महिला डांसर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हैं।

मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र निवासी शानू खान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जाले थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात जोगियारा गांव में राम विनय सिंह के घर आयोजित मेहंदी समारोह में मनोरंजन के लिए मुजफ्फरपुर से चार महिला डांसरों को बुलाया गया था। रात लगभग 11:30 बजे जैसे ही डांस कार्यक्रम शुरू हुआ, वहां मौजूद कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।

वहीं इस घटना प्रत्यक्षदर्शी रानी कुमारी ने बताई है जब हमलोग डांस करने के लिए स्टेज पर आये कुछ देर बाद उन्होंने बार-बार फायरिंग रोकने की अपील की। लेकिन लोग मंच के पास और नीचे से लगातार गोलियां चला रहे थे। इसी दौरान एक गोली शानू खान के पेट में जा लगी और वह मंच पर ही गिर पड़ी। घटना के बाद पंडाल में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग मौके से फरार हो गए हैं। वहीं सदर एसडीपीओं टू ज्योति कुमारी ने पूरे घटना क्रम को लेकर बताया कि यह जोगियारा की घटना हैं । कल राम विनय सिंह के घर में फंक्शन था। उनके बेटे कि शादी थी। उसी में पता चला हैं कि यह चार डांसर सब आई हुई थी। जिसमें में से एक की मृत्यु हो गई हैं। पूरी घटना को लेकर जांच चल रही हैं।

Nsmch

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Editor's Picks