Bihar News: बाप ने दो लाख रुपये में आठ माह के बच्चे का किया सौदा , रेस्क्यू पर पुलिस पर हमला, फायरिंग के बाद सात आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: एक पिता ने अपने आठ महीने के मासूम बेटे को दो लाख रुपए में बेच दिया, और जब पुलिस उसे बरामद करने गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

Father sold 8 month old child
पिता ने आठ माह के बच्चे का दो लाख में किया सौदा - फोटो : reporter

Bihar News:इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपने आठ महीने के मासूम बेटे को दो लाख रुपए में बेच दिया, और जब पुलिस उसे बरामद करने गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस को तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी, साथ ही हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। फिलहाल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मुख्य आरोपी फरार है।

घटना सोनकी थाना क्षेत्र की है, जहां चिकनी गांव में किराए पर रह रहे पूर्वी चंपारण के तिरकोलिया निवासी सोनलाल महतो और उसकी पत्नी राजमति देवी आर्केस्ट्रा में काम करते हैं। राजमति देवी ने अपने पति पर अपने ही बेटे को बेचने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

मंगलवार को सोनलाल महतो ने अपने आठ महीने के बेटे को राजकिशोर चौपाल को दो लाख रुपए में बेच दिया।राजकिशोर ने उसी बच्चे को आगे अहियापुर की रोशनी कुमारी (पति लक्ष्मी पासवान) को फिर से दो लाख में बेच दिया।रोशनी की दो बेटियां हैं, बेटा नहीं, इसीलिए उसने बच्चा गोद लेने के बहाने सौदा तय किया।

जब इस सौदे की भनक मां राजमति देवी को लगी, तो उसने गुरुवार को सोनकी थाने में लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम राजमति के साथ अहियापुर गांव पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।जैसे ही पुलिस गांव पहुंची, ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और विरोध करने लगे। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड हवाई फायरिंग की और हल्का लाठीचार्ज भी किया।सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव कुमार सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।

एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि "मां की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे को बरामद किया। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया जबकि कुछ ने सहयोग भी किया। सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।"

फिलहाल मुख्य आरोपी सोनलाल महतो और राजकिशोर चौपाल फरार हैं, लेकिन पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूरे मामले की जांच गहराई से की जा रही है, और जल्द ही फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी की उम्मीद है।

रिपोर्ट- वरुण ठाकुर