Darbhanga murder Case: सोने का दुकान बंद कर लौट रहे स्वर्ण व्यापारी को घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली ,मौके पर ही हुई मौत ,जांच में जुटी पुलिस
Darbhanga murder Case: दरभंगा जिले में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और मामले का खुलासा जल्द करने का दावा कर रही है।

Darbhanga murder Case: बिहार के दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारुभट्ठी चौक निवासी राहुल कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह एपीएम थाना क्षेत्र के ब्राह्मत्रा चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। घटना की सूचना मिलते ही एपीएम थाना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम राहुल अपनी सोने-चांदी की दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान थलवारा–लहेरियासराय मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे और घायल व्यवसायी को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच
इस संबंध में एपीएम थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
दरभंगा से वरूण की रिपोर्ट