Darbhanga kamala river: दरभंगा की कमला नदी में डूबने से चार की मौत, एक ही परिवार की तीन बेटियां शामिल, हादसे से मचा कोहराम
Darbhanga kamala river: दरभंगा जिले में कमला नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौर भगवती बसौली गांव में एक ही परिवार की तीन लड़कियां और उन्हें बचाने वाले युवक की मौत से गांव में मातम पसर गया।

Darbhanga kamala river: बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार (23 अगस्त 2025) की दोपहर कमला नदी में डूबने से एक बड़ा हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौर भगवती बसौली गांव में एक ही परिवार की तीन बेटियों और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे युवक की मौत हो गई।
गांव की पांच लड़कियां नदी में नहाने गई थीं, तभी अचानक तेज धार में फंस गईं और डूबने लगीं। यह देखते ही गांव के युवक रोहित तांती (25) उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े, लेकिन तेज धारा ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया।
बचाव की कोशिश और मौत का दर्द
गांव के ही दो अन्य युवकों, प्रवीण और राहुल, ने हिम्मत दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और बड़ी मशक्कत के बाद दो लड़कियों – सरस्वती कुमारी (8) और अनिशा कुमारी (14) – को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन वे बाकी तीन लड़कियों और रोहित को नहीं बचा पाए।
इस हादसे में जिनकी मौत हुई, उनकी पहचान इस प्रकार है:
अंशु कुमारी (16) – अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी
शीतल कुमारी (14) – पिता की इकलौती बेटी
लक्ष्मी कुमारी (15) – पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर
रोहित तांती (25) – अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर
चार शवों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया और डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
परिजनों और गांव का मातम
गांव में एक ही परिवार की तीन बेटियों और रोहित तांती की मौत से मातम का माहौल है। चार शवों को एक साथ देख गांव का हर व्यक्ति गमगीन हो गया। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव के लोगों का कहना है कि यदि नदी किनारे सुरक्षा के इंतजाम होते तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी किनारे सुरक्षा घेराबंदी और निगरानी की जाए।
अन्य घटनाएं भी बनीं दुख का कारण
दरभंगा जिले में इसी दिन दो और डूबने की घटनाएं सामने आईं है। इससे पहले सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में 24 वर्षीय नागेंद्र कुमार की डूबकर मौत हो गई।कमतौल थाना क्षेत्र के लाधा गांव में 6 वर्षीय मनीषा कुमारी नदी में डूब गई और उसकी भी मौत हो गई।इन घटनाओं ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्यों जल स्रोतों के पास सुरक्षा उपायों की अनदेखी की जाती है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि बारिश और बाढ़ के समय नदी-तालाबों के किनारे बच्चों को जाने से रोकें।