LATEST NEWS

Darbhanga Metro Construction: दरभंगा वासियों के लिए खुशखबरी! मेट्रो निर्माण का रास्ता साफ, सर्वे रिपोर्ट सौंपी गई, बनेंगे 18 स्टेशन

दरभंगा में 18.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के लिए सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और इसकी रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी गई है। ....

 metro train
दरभंगा वासियों के लिए खुशखबरी!- फोटो : social Media

Darbhanga Metro Construction: दरभंगा में जल्दी हीं मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत होगी।  राइट्स कंपनी ने 18.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के लिए सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और इसकी रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी गई है। इस परियोजना में कुल 18 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जो शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने का कार्य करेंगे।इस मेट्रो लाइन को दो कॉरिडोर में विभाजित किया गया है।

पहला कॉरिडोर यह कॉरिडोर 8.90 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 8 स्टेशन शामिल होंगे। इसका मार्ग दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होकर दरभंगा जंक्शन और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) होते हुए आईटी पार्क तक जाएगा।

दूसरा कॉरिडोर: यह कॉरिडोर 9.90 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 10 स्टेशन होंगे। यह आईटी पार्क से शुरू होकर एकमीघाट होते हुए एम्स तक जाएगा। इस कॉरिडोर के माध्यम से शहर के दक्षिणी हिस्से को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

सर्वेक्षण के दौरान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने तीसरे कॉरिडोर की मांग भी रखी है, जो एयरपोर्ट से दिल्ली मोड़, सोभन चौक होते हुए एम्स तक जाएगा। राइट्स कंपनी ने इस सुझाव को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है।

अब इस मेट्रो परियोजना को बिहार सरकार की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। नगर विकास विभाग को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद, सरकार को निर्माण कार्य को स्वीकृति देनी होगी। जैसे ही सरकार की मुहर लगेगी, मेट्रो निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Editor's Picks