Bihar Crime News : दरभंगा पुलिस ने 15 लाख रूपये की साइबर ठगी का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

DARBHANGA : दरभंगा से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने 15 लाख 76 हजार रुपये की ठगी का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामला 20 जुलाई का है, जब संजीव कुमार झा नामक व्यक्ति ने दरभंगा साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उनका मोबाइल फोन खो गया था और उसके कुछ दिन बाद यूपीआई के जरिए उनके खाते से 15.76 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। तकनीकी साक्ष्यों और साइबर ट्रैकिंग की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई। जांच के दौरान पुलिस ने मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवमंगल कुमार (मुजफ्फरपुर निवासी) और आनंद कुमार (सीतामढ़ी निवासी) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने ठगी की रकम निकालने की बात स्वीकार कर ली है। उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
दरभंगा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक पर अपनी बैंक डिटेल साझा न करें। साइबर अपराधियों से बचाव ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट