दरभंगा का बेटा बना बिहार का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर ,अरविंद अचल को ICC पैनल में मिली जगह
International cricket umpire: दरभंगा जिले के मकरंदा गांव के रहने वाले अरविंद अचल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के डेवलपमेंट अंपायर पैनल में जगह मिली है।

International cricket umpire: बिहार की मिट्टी ने एक बार फिर साबित किया कि हौसले और मेहनत से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है। दरभंगा जिले के मकरंदा गांव (मनीगाछी) के रहने वाले अरविंद अचल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के डेवलपमेंट अंपायर पैनल में जगह मिली है। वह बिहार के पहले क्रिकेट अंपायर बन गए हैं जिन्हें यह सम्मान हासिल हुआ है।
अब अरविंद अचल आईसीसी की विभिन्न प्रतियोगिताओं और अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करेंगे। उन्होंने हाल ही में एस्टोनिया की राजधानी टालिन में स्विट्जरलैंड और एस्टोनिया के बीच खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई।
अरविंद का क्रिकेट से जुड़ाव खिलाड़ी या कोच के रूप में नहीं, बल्कि अंपायरिंग के रास्ते से हुआ। क्रिकेट को लेकर गहरी रुचि रखने वाले अरविंद ने पच्चीस साल की कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद यह मुकाम पाया। स्विट्ज़रलैंड जैसे देश में जहां क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं मिलता, वहां से अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग तक का सफर तय करना बेहद चुनौतीपूर्ण था।
इस उपलब्धि पर अरविंद ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि जब सपने सच हो जाते हैं। अब आधिकारिक तौर पर मैं आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायर बन गया हूँ।
अरविंद अचल के पिता टुनटुन झा ने बेटे की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पूरे परिवार, गांव और मिथिला के लिए गौरव का क्षण है। अरविंद को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी और आज उनकी तपस्या रंग लाई है।
गांव से लेकर पूरे मिथिलांचल में खुशी की लहर है। हर कोई इस उपलब्धि को बिहार के लिए गर्व का पल मान रहा है।अरविंद अचल के दोस्त और सहयोगियों का कहना है कि उनका सफर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा है। यह साबित करता है कि प्रतिभा और जुनून की कोई सीमा नहीं होती।
रिपोर्ट- वरुण ठाकुर