Accident in Darbhanga: दरभंगा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य छात्र को भी हल्की चोटें आई हैं।
यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के बीएमपी 13 कैम्प के निकट मुख्य सड़क पर हुआ। जानकारी के अनुसार, भालपट्टी थाना के नैनाघाट से तीन छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर मैट्रिक की परीक्षा देने दरभंगा आ रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक को ओवरटेक करने के प्रयास में एक ऑटो ने टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर सवार तीनों छात्र सड़क पर गिर गए और सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में एक छात्र आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल एक छात्र सहित दो लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया गया है।
मृतक छात्र की पहचान दयाराम यादव के पुत्र घनश्याम कुमार के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र की पहचान प्रकाश यादव के पुत्र प्रदीप यादव के रूप में हुई है। तीसरा छात्र सीताराम यादव का पुत्र जयराम कुमार यादव है। सभी नैनाघाट के निवासी बताए जाते हैं।
रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर