Darbhanga accident: दरभंगा में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, मिट्टी लाने के दौरान हुआ हादसा

Darbhanga accident: दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। जानें पूरी घटना और पुलिस कार्रवाई।

Darbhanga accident
तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत- फोटो : social media

Darbhanga accident:  बिहार के दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।

मृत बच्चियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

अमृता कुमारी (12 वर्ष) – पिता विनोद ठाकुर

संगीता कुमारी (13 वर्ष) – पिता रामनाथ ठाकुर

किरण कुमारी (14 वर्ष) – पिता राजकुमार ठाकुर

तीनों बच्चियां दुर्गा पूजा के लिए दिया बनाने हेतु मिट्टी लाने तालाब किनारे गई थीं।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिट्टी लेने के दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के लिए बाकी दो बच्चियों ने भी कोशिश की, लेकिन वे भी तालाब की गहराई में समा गईं।तालाब किनारे बकरियां चरा रहे एक लड़के ने बच्चियों को डूबते देखा और शोर मचाकर गांव वालों को सूचना दी।

ग्रामीणों का बचाव प्रयास

घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद तीनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी – उनकी मौत हो चुकी थी।यह दृश्य देखकर गांव में कोहराम मच गया। तीन घरों के चिराग बुझ जाने से पूरा मुरैठा गांव मातम में डूब गया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही जाले थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (DMCH) भेजा।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

गांव में मातम और शोक की लहर

इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला दिया है। तीनों परिवारों में कोहराम मचा है और हर कोई गमगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा ऐसी त्रासदी है, जिसे लंबे समय तक भुलाया नहीं जा सकेगा।