LATEST NEWS

Darbhanga news: पुलिस वालों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी,कट गया चालान, अब भरना होगा जुर्माना, जानिये पूरा अपडेट

Darbhanga news: दरभंगा में यातायात पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने अपने हीं विभाग के कर्मी का चालान काट दिया.

Darbhanga news: पुलिस वालों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी,कट गया चालान, अब भरना होगा जुर्माना, जानिये पूरा अपडेट
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए पुलिस कर्मी- फोटो : Reporter

Darbhanga news: दरभंगा जिले की यातायात पुलिस आजकल बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का लगातार चालान काट रही है। इसी क्रम में, आज यातायात पुलिस ने एक मिसाल कायम करते हुए बिना हेलमेट बाइक चलाने पर दरभंगा पुलिस में तैनात एएसआई विनोद कुमार का 1000 रुपये का चालान काटा। चालान कटने के बाद एएसआई ने कहा कि वे दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। दरभंगा यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव और यातायात डीएसपी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का प्रतिदिन चालान काटा जा रहा है। जिले में प्रतिदिन काटे जाने वाले चालान की बात करें तो यातायात पुलिस और थानों की पुलिस मिलकर लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का चालान काट रही है।

आज बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने चालान भरने के बाद कैमरे पर अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वे आगे से बिना हेलमेट कभी भी बाइक नहीं चलाएंगे। उन्होंने आम लोगों से भी हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की और कहा कि यह उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने इस काम के लिए यातायात पुलिस की सराहना भी की।

इस पूरे मामले पर यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि दरभंगा में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं। आज वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारी विनोद कुमार वर्दी में बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़े गए। उनका 1000 रुपये का चालान काटा गया। नियम सभी के लिए समान हैं, चाहे वे पुलिसकर्मी हों, प्रेस वाले हों या आम नागरिक। जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर

Editor's Picks