Darbhanga Airport: दरभंगा से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान , एक और नई एयरलाइंस कंपनी ने शुरू की हवाई सेवा
Darbhanga Airport: दरभंगा दिल्ली एयरपोर्ट से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए आज से अकासा विमान कंपनी की सेवा की शुरुआत किया गया..

Darbhanga Airport: दरभंगा दिल्ली एयरपोर्ट से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए आज से अकासा विमान कंपनी की सेवा की शुरुआत किया गया . मौके पर केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू और दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर और राज्यसभा सांसद संजय झा ने केक काटकर और द्वीप प्रजलित कर उदघाटन किया। वहीं सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मंत्री को मिथिला के परंपरा अनुसार पाग, चादर, मखाना भेंट किया।
दरभंगा से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी है कि अकासा एयरलाइंस ने आज से दरभंगा एयरपोर्ट से अपनी उड़ान सेवा शुरू कर दी है। पहली उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 9:00 बजे रवाना हुई और यह दरभंगा एयरपोर्ट पर 10:55 बजे लैंड की। इसके बाद, दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान 11:30 बजे भरेगी और यह दोपहर 1:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस यात्रा में लगभग 1 घंटा 55 मिनट का समय लगेगा.
इस नई सेवा के साथ, दरभंगा एयरपोर्ट से अब कुल मिलाकर स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयरलाइंस मिलाकर 14 उड़ानें उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधा मिलेगी, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित रूप से दिल्ली की यात्रा करते हैं.
अकासा एयरलाइंस ने टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसमें दरभंगा से दिल्ली का किराया लगभग ₹2500-₹2700 रखा गया है5. इस नई सेवा की शुरुआत से मिथिलांचल क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और हवाई यात्रा की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है.
रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर