Darbhanga News: पढ़ाई के तनाव के कारण छात्र ने किया सुसाइड, तालाब में डूबकर खत्म कर दी जिंदगी
Darbhanga News:पढ़ाई के दबाव के चलते एक छात्र ने आत्महत्या कर ली, उसने तालाब में डूबकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

Darbhanga News:दरभंगा रेलवे स्टेशन के पास हराही तालाब में सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सदर एसडीपीओ अमित कुमार और नगर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस को मौके से एक बैग मिला, जिसमें लगभग पांच हजार रुपये, एक मोबाइल और चार्जर थे।
मृतक की पहचान फुलपरास निवासी कुनाल माधव के 30 वर्षीय पुत्र दिवांशु सिंह के रूप में हुई। उनके पिता लहेरियासराय में एसबीआई बैंक में मैनेजर हैं। परिजनों के अनुसार, दिवांशु मेरठ में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिनों से दरभंगा के लक्ष्मीसागर रोड नंबर पांच में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि करीब दो साल से नौकरी नहीं मिलने के कारण वह काफी चिंतित था और परिवार के सदस्यों से भी ठीक से बात नहीं कर रहा था। मंगलवार सुबह लगभग तीन से चार बजे उसने अपने पिता से कहा कि वह मेरठ जा रहा है और घर से निकल गया। सुबह उसकी लाश हराही तालाब से बरामद हुई।
मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि युवक की पहचान हो गई है और परिवार को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर