Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में एनडीए के खिलाफ राष्ट्रपिता के पौत्र तुषार गांधी ने खोला मोर्चा, कहा बदलाव चाहती है बिहार की जनता...
DARBHANGA : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है। एनडीए को परास्त करने के लिए इंडिया गठबंधन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है।
दरभंगा पहुंचे तुषार गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि SIR के माध्यम से केंद्र की सरकार NRC और CAA को पिछले दरवाजे से लागू करना चाहती है, जिससे लोगों के वोट के अधिकार पर हमला होगा। तुषार गांधी ने कहा कि यह “देश के नागरिकों का मूलभूत अधिकार छीनने की साजिश” है और इसके खिलाफ देशव्यापी जनआंदोलन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनिंदा लोगों को ही वोट देने का अधिकार देना चाहती है, जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है। इस व्यवस्था के खिलाफ बड़े पैमाने पर जनचेतना और आंदोलन जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए तुषार गांधी ने कहा कि “बिहार की जनता खामोश है, लेकिन अंदर से गुस्से में है।” उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार की नीतियों से लोग नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं। मोदी-शाह की चुनावी सक्रियता उनके डर और बेचैनी को दर्शाती है, क्योंकि “अगर बिहार हाथ से गया, तो केंद्र की सरकार की बैसाखी टूट जाएगी।”
वही तेजस्वी यादव द्वारा NDA के कानूनों को फाड़ने के बयान पर तुषार गांधी ने कहा कि यह कदम संविधान की रक्षा के लिए उचित है, क्योंकि “केंद्र सरकार के कई कानून संविधान के उल्लंघन पर आधारित हैं।” उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को केवल चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि जनआंदोलन का रूप देना होगा।
तुषार गांधी ने यह भी बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को दरभंगा आ रहे हैं, जिससे इंडिया गठबंधन के अभियान को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि “वोट अधिकार यात्रा के दौरान जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला है, जो बदलाव की दिशा में संकेत है।”
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट