Bihar news - मनरेगा अधिकारी की विदाई समारोह में खूब छलका गए जाम, थाना देखकर फट गया नशा

Darbhanga - बिहार में एक सरकारी अधिकारी की विदाई उनके साथियों के लिए मुसीबत बन गई। दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी संजीव कुमार के विदाई समारोह के दौरान, मनरेगा कार्यालय में ही शराब पार्टी चल रही थी। पुलिस ने अचानक छापा मारकर शराब पीते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक मनरेगा कर्मी भी शामिल है।
पुलिस ने की छापेमारी
यह घटना मंगलवार शाम की है, जब मनरेगा पीओ संजीव कुमार के तबादले के उपलक्ष्य में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। किसी ने इसकी सूचना कुशेश्वरस्थान पुलिस थाने को दे दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मनरेगा कार्यालय के एक कमरे से चार लोगों को दबोच लिया।
मौके से मिली शराब और मटन
पुलिस ने कमरे से कासिमपुर के विजय कुमार यादव, अदलपुर के राहुल कुमार पासवान, परमानंदपुर के रामनरेश यादव और मनरेगा कर्मी सवेरा कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, कुछ लोग मौके से भागने में कामयाब रहे, जिनकी पहचान की जा रही है। मौके से शराब की बोतलें और मटन भी बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मनरेगा कार्यालय से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में एक मनरेगा कर्मी शामिल है। उनसे पूछताछ की जा रही है और मौके से फरार हुए लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। यह घटना दिखाती है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद कैसे कुछ लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।