Bihar News : दरभंगा में पहलगाम अटैक की तर्ज पर धर्म पूछकर की पिटाई, एक दर्जन लोग हुए जख्मी, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

Bihar News : बिहार के दरभंगा जिले में पहलगाम हमले जैसी घटना सामने आई है, जहाँ धर्म पूछकर युवकों की पिटाई की गयी है. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं....पढ़िए आगे

Bihar News : दरभंगा में पहलगाम अटैक की तर्ज पर धर्म पूछकर की
धर्म पूछकर पिटाई - फोटो : VARUN THAKUR

DARBHANGA : बिहार में पहलगाम आतंकियों जैसे वारदात को अंजाम दिया गया है। दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के कर्बला पोखर के पास कुछ मुस्लिम समुदाय के युवकों ने धर्म पूछकर कुछ लोगों की लाठी-डंडे से पिटाई की। इतना से भी मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में करीब एक दर्जन ग्रामीण युवक और अधेड़ लहूलुहान हो गए। घटना के संबंध में पीड़ितों ने जाले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले को लेकर मनोज कुमार यादव के आवेदन पर 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि 6 मई की रात दो बाइक की आपस में टक्कर हुई थी। इसके बाद तू-तू मैं-मैं शुरू हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनका नाम और धर्म पूछा। फिर लाठी डंडे और धारदार हथियार हमला बोल दिया। इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई लोगों सिर फट गए और कई लोगों को गंभीर चोटें आई है।

सभी घायलों का इलाज जाले के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में किया जा रहा। इस मामले को लेकर जाले थाना में मनोज कुमार यादव के आवेदन पर कुल 21 मुस्लिम लोगों के खिलाफ धर्म पूछकर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया की मामले के संज्ञान में आते ही कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मनोज कुमार यादव के आवेदन पर 21 मुस्लिम लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Nsmch

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट