Bihar News : बिहार में सरकारी जमीन की दिनदहाड़े लूट, बांस फीता लेकर कर रहे थे घेराबंदी, तभी DM ने की छापेमारी,सख्त आदेश हो गया जारी..

Bihar News : बिहार के दरभंगा में सरकारी जमीन की दिनदहाड़े लोगों ने लूट मचा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम ने कहा की इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी....पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार में सरकारी जमीन की दिनदहाड़े लूट, बांस फीत
सरकारी जमीन की लूट - फोटो : SOCIAL MEDIA

DARBHANGA : बिहार में आए दिन अजब-गजब कारनामे होते रहते हैं। अब गैर आबाद (सरकारी) जमीन की लूटपाट की घटना सुर्खियों में है। ताजा मामला दरभंगा जिला में सामने आया है। जहां पशुपालन विभाग के 19 एकड़ जमीन को जमीन कारोबारी के इशारे पर स्थानीय लोगो ने लूट लिया। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि लोग रिबन फीता बांस आदि लेकर मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को घेरकर अपना बताने लगे। जिसके बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, दरभंगा जिला के लक्ष्मीसागर मुहल्ले में 1973 से 19 एकड़ जमीन में पशुपालन विभाग का कार्यालय चल रहा है। वर्तमान में पशुपालन विभाग की तीन एकड़ जमीन में सुधा दूध का डेयरी फार्म चलता है। सात एकड़ जमीन में पशुपालन विभाग का तालाब है। दो एकड़ जमीन पर बिजली विभाग सब स्टेशन व पम्प हाउस संचालित हो रहा है। शेष जमीन पर पशुपालन विभाग का कार्यालय और खाली जमीन है। 

NIHER

इस मामले में पशुपालन पदाधिकारी इंतखाब आलम ने बताया कि यहां के चिकित्सक अरुण कुमार द्वारा सूचना मिली की पशुपालन विभाग के चारों तरफ खाली जमीन को असामाजिक तत्वों के लोग के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। हमने तुरंत डायल 112 व वरीय अधिकारी को शिकायत किया। जिसके बाद संज्ञान लेते हुए एसडीओ, सीओ डीसीएलआर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। हमलोगों ने इसकी लिखित शिकायत  विश्वविद्यालय थाना मे दर्ज करवाया है। वहीं स्थानीय अमित कुमार साह ने बताया की यह जमीन पशुपालन विभाग की जमीन है। बचपन में हमलोग इस जमीन पर क्रिकेट खेलते आए हैं। पता चला कि पशुपालन विभाग की जमीन की लूटी हो रही है। यही देखने यहां आये तो, देख रहे है कि बहुत सारे महिला बच्चा लड़का बांस फीता डोरी लेकर जमीन को घेर रहे है। 

Nsmch

वहीं जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि यह मामला पूर्णतः गलत है। अगर कोई सरकारी जमीन कब्जा करेंगे तो कानून अपने हिसाब से जो प्रावधान है वैसी कारवाई की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जो लोग दोषी पाएं जायेंगे। उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट