Bihar News: दरभंगा में कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, 3 जिलों से मांगी गई फायर ब्रिगेड, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कबाड़ी दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि 3 जिलों से फायर ब्रिगेड मांगा पड़ा।

आग
कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां NH-27 हाइवे के किराने एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने इतनी विकराल रुप ले लिया कि तीन जिलों से फायर ब्रिगेड बुलाना पड़ा। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अगलगी की घटना की भयावह वीडियो भी सामने आाय है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि आग की लपटें दूर-दूर कर दिखाई दे रही है। 

कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग 

जानकारी अनुसार दरभंगा। NH-27 हाइवे के किनारे रानीपुर पासवान टोला के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ऊंची-ऊंची लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं और आसपास के तीन गांवों के लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कबाड़ी दुकान में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। इसी कारण आग तेजी से फैलते हुए आसपास के खेतों तक पहुंच गई।

तीन जिलों से मंगाई गई फायर ब्रिगेड 

आग की भयावहता को देखते हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की टीमें भी बुलाई गईं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत और लगातार पानी के छिड़काव के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पाया जा सका। 

इलाके में फैली सनसनी 

देर रात तक दमकल कर्मी मौके पर डटे रहे। इस दौरान स्थानीय युवकों ने भी साहस दिखाते हुए कबाड़ी दुकान से सामान बाहर निकालकर आग को फैलने से रोकने में मदद की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने प्रयास नहीं किए होते, तो आग आसपास के तीन गांवों तक फैल सकती थी और सैकड़ों घर जलकर खाक हो सकते थे फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निशमन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

दरभंगा से वरुण की रिपोर्ट