Bihar Crime : मुहर्रम की तैयारी में जुटे डीजे वाहन से साइड मांगना युवक को पड़ा महंगा, बदमाशों ने चाकू मारकर किया जख्मी. इलाके में मचा हड़कंप
Bihar Crime : मुहर्रम की तैयारी में जुटे डीजे वाहन से युवक को साइड मांगना महंगा पड़ गया. बदमाशों ने युवक को चाकू मरकर जख्मी कर दिया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है......पढ़िए आगे

DARBHANGA : जिला के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत में अपने रिश्तेदार के यहां निस्ता जा रहे स्थानीय युवक मोहम्मद मुर्तुजा के पुत्र मोहम्मद उजाले (19) के पीठ पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया है। घटना शनिवार की दोपहर घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता शहनवाज आलम ने लहूलुहान स्थिति में युवक को स्वास्थ्य केन्द्र सिंह वाङा में भर्ती कराया है।
उपचार के बाद चिकित्सा प्रभारी डा.प्रेमचंद चन्द्र प्रसाद ने बताया कि नुकीला सामान से हमले में जख्मी युवक खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि छात्र उजाले अपनी बाइक से निस्ता रिश्तेदार के यहां जा रहा था कि जब वह वार्ड छह में सङक किनारे आंगन बाङी केन्द्र के पास पहुंचा। पिकअप वैन पर मोहर्रम का डीजे साउंड सिस्टम लाद कर शंकरपुर की ओर जा रहा था।
इस बीच मोहम्मद उजाले ने अपनी बाइक से साइड मांगकर कर आगे बढ़ना चाहा कि विवाद हो गया। म्युजिक सिस्टम लगे पिकअप वैन पर सवार कई लोग उतर कर बाइक सवार युवक से उलझ कर हंगामा कर रहे थे कि शंकरपुर निवासी तारा कुरैशी के पुत्र विक्की कुरेशी ने कमर से चाकू निकाल कर उजाले के पीढ पर घोंप दिया। जिससे वह वहीं अचेत होकर जमीन पर गिर गया।
सूचना पर सिंहवाड़ा थाना की डायल 112 पहुंची। तब तक आरोपी पिकअप वैन लेकर भाग गया। बता दें कि मोहर्रम में डीजे साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध के बावजूद 9वीं मोहर्रम का इसका उपयोग प्रशासन के सामने हो रहा है। यह चिंताजनक है। थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा है कि मामले में आगे की कारवाई की जा रही है।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट