Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, पैसे लेकर टिकट देने का लगाया आरोप

DARBHANGA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विकासशील इंसान पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने पद सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल वो दरभंगा शहरी सीट से संभावित उम्मीदवार थे। लेकिन मुकेश सहनी ने उमेश सहनी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसी बात से खफा होकर पार्टी से इस्तीफा दिया है और कई गंभीर आरोप लगायें है।
वहीं बद्री पूर्वे ने मिडिया से बात करते हुये कहा की वीआईपी सुप्रीमो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की मुकेश सहनी उन्हें लगातार टिकट देने की बात कहते रहे। हम आपके लिए टिकट लेकर आ रहे है और दरभंगा पहुंचने पर फोन करके भी बुलाया। लेकिन मेरे सामने उन्होंने उमेश सहनी को शहरी विधानसभा से टिकट दे दिया। उन्होंने मुकेश सहनी पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है।
उन्होने कहा की मुकेश सहनी सभी को फंसाकर रखा करते है। इस बात को राजद नेता तेजस्वी यादव समझ गए थे। जिस कारण इस मुकेश सहनी को तेजस्वी ने अंत तक फंसाये रखा और 60 की जगह 15 टिकट थमा दिया है। हालांकि उनका दावा है की जो उम्मीदवार VIP की टिकट पर जीतेंगे तो वह एनडीए का समर्थन कर देंगे।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने शुक्रवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा करते हुए जनता के बीच सरकार बदलने की अपील की।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट