Bihar Politics: 'कांग्रेस नेताओं पर सरकार का कहर, राहुल गांधी पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे' - NSUI का सनसनीखेज आरोप!
Bihar Politics: NSUI के राष्ट्रीय सचिव शादाब अख्तर ने बिहार सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार का दमनकारी रवैया चरम पर है।

Bihar Politics: NSUI के राष्ट्रीय सचिव शादाब अख्तर ने बिहार सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार का दमनकारी रवैया चरम पर है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 18 कांग्रेस नेताओं और 100 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज करना, सरकार की तानाशाही मानसिकता का घिनौना प्रदर्शन है। यह सरकार विपक्षी आवाजों को कुचलने पर तुली हुई है।
शादाब अख्तर ने आगे कहा कि दलित छात्रों से मिलने के हमारे शांतिपूर्ण प्रयासों को जिस बेरहमी से रोका गया, पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की और बर्बरता का प्रदर्शन किया गया, वह सरकार की दलित और छात्र विरोधी सोच को उजागर करता है। यह सरकार छात्रों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के बजाय, उनकी आवाज को दबाने का शर्मनाक प्रयास कर रही है।
उन्होंने इस झूठे मुकदमे की कड़ी निंदा करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी बब्बर शेर हैं और इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हम न्याय और समानता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
शादाब अख्तर ने बिहार सरकार से दलित छात्रों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने और उनके साथ न्याय करने की मांग की। उन्होंने जनता से इस दमनकारी सरकार के खिलाफ एकजुट होने और न्याय की लड़ाई में साथ देने की अपील की।
रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर