बीजेपी विधायक के खिलाफ जनता का विरोध, ‘गो बैक’ के नारे लगे, सीपीएम प्रयाशी ने कहा, मोदी के नाम पर भी मतदाता वोट देने के लिए तैयार नही

बीजेपी विधायक के खिलाफ जनता का विरोध, ‘गो बैक’ के नारे लगे,

Darbhanga - विधानसभा चुनाव से पहले हायाघाट सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक और प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद साहू को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान कई गांवों में ग्रामीणों ने उनके खिलाफ “रामचंद्र प्रसाद मुर्दाबाद” और “गो बैक” जैसे नारे लगाए। लगातार बढ़ रहे जनविरोध ने भाजपा खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है। हायाघाट सीट पर मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है।

वहीं महागठबंधन समर्थित सीपीएम प्रत्याशी श्याम भारती ने कहा कि भाजपा विधायक ने पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं कराया। इसीलिए सुसारी, हरहच्चा, चकला और अटहर सहित कई गांवों में मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ खुलकर नाराजगी जताई है। 

रामचंद्र प्रसाद की जीत हमेशा भाजपा के नाम पर होती रही है, लेकिन जनता के काम के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। इस बार, उन्होंने दावा किया, लोग मोदी के नाम पर भी वोट देने के लिए तैयार नहीं हैं।

रिपोर्ट - वरुण ठाकुर