Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गाँधी कल दरभंगा से करेंगे "शिक्षा न्याय संवाद" की शुरुआत, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी की तैयारी

Rahul Gandhi Bihar Visit: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुट गयी है.इसी कड़ी में राहुल गाँधी दरभंगा आयेंगे. जहाँ से वे शिक्षा न्याय संवाद की शुरुआत करेंगे......पढ़िए आगे

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गाँधी कल दरभंगा से करेंगे "श
बिहार आयेंगे राहुल गाँधी - फोटो : VARUN THAKUR

DARBHANGA : देश के युवाओं को दिशा देने और उनके विचारों से जुड़ने के उद्देश्य से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आगमन 15 मई 2025 को दरभंगा में होने जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि छात्र समुदाय के लिए प्रेरणा और संवाद का एक सुनहरा अवसर भी है। कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल, मदारपुर में होने जा रहा है। 

राहुल गांधी का आगमन प्रातः 11 बजे होगा। इस दौरान दो हजार स्टूडेंट्स के साथ 2 घंटे विशेष संवाद सत्र में राहुल गांधी छात्रों से सीधे संवाद करेंगे। NSUI के राष्ट्रीय सचिव शादाब अख्तर ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। लोगों के बीच राहुल गांधी के स्वागत को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। विशेषकर छात्र समुदाय इस संवाद सत्र को लेकर बेहद उत्साहित है। 

बताते चलें की राहुल गाँधी यहां से कांग्रेस के नए जनसंपर्क अभियान ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की शुरुआत करेंगे। जिसका मकसद बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर करना है। संवाद के दौरान वे अपने नेताओं को यह भी कहेंगे की इसी तरह का छात्र और युवा का संवाद कांग्रेस के नेता बिहार के सभी जिलों में करें, जिससे कांग्रेस के विचारधारा को छात्र और युवाओं के बीच ठीक से रखा जाए और उसे समझाया जाए। 

Nsmch
NIHER

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट