Rahul Gandhi Bihar Visit : दरभंगा में राहुल गाँधी के दौरे पर लगा ग्रहण, जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की नहीं दी अनुमति, जानिए क्या है पूरा मामला
Rahul Gandhi Bihar Visit : दरभंगा में प्रस्तावित राहुल गाँधी के दौरे पर ग्रहण लग गया है. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए अनुमति नहीं दी गयी है. हालाँकि नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है.......पढ़िए आगे

DARBHANGA : दरभंगा में राहुल गांधी के आने से ठीक 24 घंटे पहले उनके दौरे पर ग्रहण लग गया है। दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में होने वाले कजिला प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली है। बिना अनुमति के ही कार्यक्रम तय हुआ और पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए।
वहीँ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से भी इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं लिया गया। बता दें की कल राहुल गांधी का 11 बजे से छात्रों से संवाद होना था। दरअसल एन एसयूआई की ओर से इसके लिए आवेदन दिया गया था। लेकिन जिला कल्याण पदाधिकारी ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।
बता दें की कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले पांच महीने में चौथी बार फिर से बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के 60 वरिष्ठ नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करेंगे। पटना में राहुल गांधी विचारक ज्योतिराव फुले पर आधारित फिल्म 'फुले' का विशेष प्रदर्शन देखेंगे और दरभंगा में जनसभा को संबोधित करनेवाले थे।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट