Bihar News : मिथिलांचल के प्रसिद्ध कथावाचक श्रवण दास जी महाराज पर नाबालिग ने शादी कर मुकरने का लगाया आरोप, कहा-रफा दफा करने की हो रही कोशिश
DARBHANGA : दरभंगा जिला की 17 वर्षीय एक नाबालिग ने मिथिलांचल के प्रसिद्ध कथा वाचक श्रवण दास जी महाराज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, शादीकराने के दबाव, धमकी और रुपये लेकर समझौता करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। नाबालिग अपनी मां के साथ महिला थाना लहेरियासराय पहुँची थी, जहाँ उसने पत्रकारों को आवेदन तैयार होने की बात कही, हालांकि बाद में बिना आवेदन दिए ही वहां से चली गई।
नाबालिग के बयान के अनुसार 2023 में परिचय होने के बाद 12 मार्च 2024 को कथित तौर पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाए गए। लड़की ने यह भी कहा कि 29 नवंबर 2024 की रात कमरे में दोनों की शादी कराई गई। इस संबंध में उसने फोटो व वीडियो भी पत्रकारों को उपलब्ध कराए। पीड़िता का आरोप है कि अब 25 लाख रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है। लड़की का कहना है कि हिंदू धर्म में एक ही विवाह होता है, मैं अब इनके साथ ही रहना चाहती हूं।
इधर, आरोप सामने आने के बाद कथा वाचक श्रवण दास ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से 11 मिनट 52 सेकंड का वीडियो जारी कर आरोप को पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से एक मां-बेटी की जोड़ी लगातार उन्हें बदनाम कर रही है। उनका दावा है कि जहां कथा करने जाता हूं, वहीं यह लोग पहुँचकर गलत बातें फैलाती हैं।
श्रवण दास ने वीडियो में कहा कि उनसे पैसों की जबरन डिमांड की जा रही है और कुछ वीडियो फोटो दबाव में लेकर वायरल किए गए हैं। वीडियो में वे भावुक नजर आते हैं और कहते हैं कि वे मानसिक रूप से परेशान हैं, पर आत्महत्या नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि तीन दिनों में समाधान नहीं निकला तो मजबूरी में कठोर कदम उठाने की नौबत आ सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है। पीड़िता के आरोप और कथा वाचक के दावे दोनों में भारी विरोधाभास दिखाई देता है।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट