DARBHAGNA - नेता प्रतिपक्ष यादव शुक्रवार को दरभंगा में राजद नेता प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव के कार्यालय का शुभारंभ करते हुए महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तथा महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुनते हुए गरीब महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया।
वही तेजस्वी यादव ने अपनी संबोधन में एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब से एनडीए की सरकार आई है तब से महंगाई काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन मान योजना 25 सौ प्रति माह, 200 यूनिट फ्री बिजली, वृद्धा पेंशन 400 सौ बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपया, उधोग धंधा तथा रोजगार के साथ पांच सौ रुपया प्रति गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इससे हर परिवार को लगभग छह हजार रुपए की बचत होगी।
झारखंड में दे रहे, अब बिहार की बारी
तेजस्वी ने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार है और वहां हर महीने महिलाओं के खाते में 2500 रुपए जा रहे हैं। अब बिहार में भी महिलाओं को इसका लाभ दिया जाना है। हमारी सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में पैसे भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
राजद कार्यालय का किया शुभारंभ
वही प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव ने कहा कि बेलादुल्ला में तेजस्वी यादव के द्वारा राजद कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। तथा इस अवसर पर महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के आने से एक बार फिर युवाओं में जोश काफी बढ़ गया है। और हमलोगों ने संकल्प लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से तेजस्वी सरकार बनायेंगे।
रिपोर्ट - वरुण ठाकुर