राजद के प्रत्याशी के खिलाफ तेजस्वी यादव ने किया चुनाव प्रचार, मुकेस सहनी के भाई के लिए मांगा वोट
Darbhanga - बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों के बीच फ्रेंडली फाइट है। जिसमें दरभंगा का गौराबौराम विधानसभा सीट भी शामिल है। जहां राजद के अफजल अली के साथ मुकेश सहनी की वीआईपी की तरफ से संतोष सहनी उम्मीदवार हैं। महागठबंधन की तरफ से संतोष सहनी को अधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया है। ऐसे में आज तेजस्वी यादव ने अपने ही पार्टी के कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव प्रचार किया और सहनी के लिए वोट मांगा
इस दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उम्मीदवार संतोष सहनी को विजय की माला पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया। तेजस्वी यादव ने इस क्रम में उपस्थित लोगों से संतोष सहनी को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार पूरे बिहार में बदलाव की हवा चल रही है।
भाई करेगा जनता की सेवा

इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने अपने भाई को जनता की सेवा के लिए उतारा है। उन्होंने कहा कि यह मौका पुराने कार्यों का हिसाब लेने का समय आएगा।
गौराबौराम की जनता ने पिछली बार ताकत दी थी, लेकिन उस समय की प्रत्याशी ने जनता के साथ गद्दारी की और अब ऐसे लोगों से बदला लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि गौराबौराम में अब विकास की गंगा बहानी है।
अफजल अली को एमएलसी का ऑफर
उन्होंने कहा कि राजद के सिंबल पर अफजल अली ने नामांकन भरा था। वे भी मेरे छोटे भाई की तरह हैं। उन्होंने अफजल अली को एमएलसी बनाने का भरोसा देते हुए कहा कि आप महागठबंधन के प्रत्याशी संतोष सहनी को विजयी बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
वीआईपी के प्रमुख श्री सहनी ने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है।