Darbhanga News : सुरक्षा गृह में बाल कैदी का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने कर्मियों पर लगाये गंभीर आरोप

Darbhanga News : सुरक्षा गृह में बाल कैदी का फांसी के फंदे स

DARBHANGA : दरभंगा बाल सुरक्षा गृह में बाल कैदी का  बाथरूम में लटकता हुआ शव मिलने के बाद  जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में DMCH में सदर SDM विकास कुमार, SDPO राजीव कुमार, ADM और दरभंगा कोर्ट के जज भी पहुंचे। वही सूचना मिलने पर बाल कैदी के परिवार भी पहुंचे।  जिन्होंने  बाल सुधार गृह पर गंभीर आरोप लगाया। 

परिजनों ने लापरवाही और अपने बेटे के साथ सुधार गृह में मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की दो दिन पहले बच्चे से मिलने आये  तो उसने इसके बारे में बताया था। 

वहीं जांच के बाद मीडिया से बातें करते हुए SDM विकास कुमार ने कहा की मौत का कारण देखने से आत्महत्या लगता है। उन्होंने कहा की पूरे मामले की जांच होगी और जुडिशल मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा की शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 

बता दें की लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में अपहरण के आरोप में बंद एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बेनीपुर प्रखंड के फरदाहा निवासी रुदल चौपाल के पुत्र दिलखुश कुमार 16 वर्ष के रूप में की गई है, जो पिछले दिनों बहेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में बाल सुधार गृह में लाया गया था। इसी बीच उसका बाथरूम में लटकता हुआ शव मिला है। 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट