Exam after Marriage : रात में लिये सात फेरे, सुबह शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, एग्जाम के बाद हुई विदाई
Exam after Marriage : बिहार के दरभंगा में शादी के अगली दिन दुल्हन परीक्षा देने पहुंच गयी. जिसे दुसरे परीक्षार्थी कौतुहल वश देखने लगे. वहीँ दुल्हे ने कहा की वह पत्नी के हर फैसले में साथ हैं। जो करना चाहती हैं, करें...पढ़िए आगे

DARBHANGA : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शादी का जोड़ा पहने दूल्हा-दुल्हन परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते दिख रहे हैं। वीडियो की जांच की गई तो यह सही निकला। मामला दरभंगा के एमआरएम कॉलेज का है। यहां 19 अप्रैल को नवविवाहिता का ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का एग्जाम था। युवती म्यूजिक से ऑनर्स कर रही है। जानकारी के मुताबिक, युवती की शादी 18 अप्रैल को हुई थी। अगले ही दिन उसका एग्जाम था। उसने यह बात अपने पति को बताई। पति ने साथ चलने की बात कही। दोनों सुबह परीक्षा केंद्र पहुंचे। दुल्हन शादी के जोड़े में ही परीक्षा देने पहुंची। दूल्हा भी साथ था। यह नजारा देखने के लिए परीक्षा केंद्र पर भीड़ लग गई। कई परीक्षार्थी भी इन्हें देखने में लगे रहे।
नवविवाहिता ने बताया कि पूरी रात विभिन्न प्रकार के रस्मों के कारण जगी हुई हूँ,नींद अभी भी आ रहा है लेकिन परीक्षा देना जरूरी था। इसलिए परीक्षा देने परीक्षा केन्द्र पहुंच गई हूँ। उसने पहले ही ससुराल वालों को बता दिया था कि 19 अप्रैल को परीक्षा है। सभी ने सहमति दी। कहा कि परीक्षा जरूर देना। शादी की रात भर रस्में चलीं। फिर भी सुबह परीक्षा देने पहुंची। परीक्षा अच्छे से हो गई। अब ससुराल जाऊंगी। ससुराल वाले भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं।
युवती ने कहा की मैं पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती हूं। पति ने मौके पर कहा कि वह पत्नी के हर फैसले में साथ हैं। जो करना चाहती हैं, करें। हम पूरा सहयोग करेंगे।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट