Bihar Crime News : दरभंगा में आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, एक व्यक्ति की हुई मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : दरभंगा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : दरभंगा में आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मा
आपसी विवाद में हत्या - फोटो : VARUN KUMAR

DARBHANGA :  बिहार के दरभंगा जिला में एक बार फिर जमीन विवाद से उपजे विवाद में हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मुहल्ला का है। जहां गुरुवार को ज़मीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई और मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

दरअसल विवाद एक मकान को लेकर था। गीता देवी ने श्याम सुंदर साह से उक्त संपति को बेच दिया था। लेकिन मकान को खाली नहीं कर रहा था। जिसको लेकर आज श्याम सुंदर साह मकान को खाली कराने के लिए मौके पर पहुंचे थे। उसी क्रम में मारपीट हुई। जिसमें श्याम सुंदर साह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए और उनकी मौत हो गई। 

NIHER

वही सूचना मिलने पर सदर डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वही उन्होंने कहा कि गीता देवी से खरीदे गए मकान पर कब्जा लेने के लिए गए थे। जहां पहले से मौजूद गीता देवी के पुत्र जयप्रकाश खटीक और उनके पुत्र के द्वारा पिटाई से जख्मी हो गए थे। डीएमसीएच में इलाज के दौरान श्याम सुंदर साह की मौत हो गई है। फिलहाल, पत्नी से पूछताछ के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Nsmch

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट